श्रद्धा वॉकर ने हत्या से पहले लिखी थी एक चिट्ठी,क्या लिखा था श्रद्धा वॉकर द्वारा लिखी गई लेटर में....?

दिन व दिन श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में नए नए खुलासे हो रहे हैं।


कल पुलिस को एक चिट्ठी हाथ लगी जो श्रद्धा वॉकर ने लिखा था। 
उस चिट्ठी श्रद्धा में साफ साफ लिखा था की 

" आफताब मुझे मारने की धमकी दे रहा है । उसने आज मुझे गला दबा के मारने की कोशिश की। मेरे पास पुलिस में जाने की हिम्मत नही है"

उसने आगे लिखा 
" हमारे रिश्ते के बारे में आफताब के माता- पिता  को पता है क्योंकि वो हर वीकेंड पे हमसे मिलने आते है और हमें आशीर्वाद भी दिया उन्होंने हमारे होने वाले शादी को लेकर । "

आज आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट होगा और कल संभवतः पॉलीग्राफ टेस्ट होगा।

पुलिस का कहना है की यह लेटर एक बहुत बड़े सुबूत के तौर पे इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे केस को सुलझाने में और मदद मिलेगी।


Comments

Popular posts from this blog

श्रद्धा को टुकड़ों में काटने की दी थी धमकी आफताब ने, श्रद्धा ने दर्ज कराई थी शिकायत